UK में लैंड जिहाद पर CM धामी का बड़ा बयान, संत भी कर रहे प्रशंसा

UK में लैंड जिहाद पर CM धामी का बड़ा बयान, संत भी कर रहे प्रशंसा

हरिद्वार: उत्तराखंड में चल रहा लैंड जिहाद का मुद्दा इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. प्रदेश के चार मैदानी जिलों में हरिद्वार में सबसे ज्यादा डेमोग्राफिक चेंज हुए हैं. इसे लेकर एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बयान दिया है. राज्य के कई संत सीएम के इस निर्णय की सराहना कर रहे हैं.

लैंड जिहाद पर संतों की सराहना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से रेसकोर्स स्थित श्री गुरु नानक पब्लिक महिला इंटर कालेज के मैदान में श्रीमद् देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लैंड जिहाद, अतिक्रमण देवभूमि में नहीं होंगे. जो हुए हैं उसकर कार्रवाई की जाएगी.

लैंड जिहाद मामले पर संतों का बयान

उत्तराखंड में आकर अवैध रूप से बसने वाले गैर हिंदुओं पर धामी सरकार के सख्त रुख की संत भी सराहना कर रहे हैं. धर्मनगरी हरिद्वार के साधु संतों का कहना है कि सांप्रदायिक जनसंख्या में बदलाव देशभर की समस्या है. लेकिन, मुख्यमंत्री की सजगता से उत्तराखंड में इस असंतुलन पर रोक लगेगी. वहीं अन्य राज्यों को भी धामी सरकार के कदम से सबक लेकर अपने राज्यों में भी लैंड जिहाद के खिलाफ अभियान चलाना चाहिए.

The post UK में लैंड जिहाद पर CM धामी का बड़ा बयान, संत भी कर रहे प्रशंसा first appeared on Humara Uttarakhand.

    Post Comment

    Share