ऋषिकेश: साथियों के संग होली की बधाईयां देने निकले थे विधायक, सड़क हादसे में घायल युवक की ऐसे बचाई जान

ऋषिकेश: साथियों के संग होली की बधाईयां देने निकले थे विधायक, सड़क हादसे में घायल युवक की ऐसे बचाई जान

ऋषिकेश: होली के त्योहार के दिन सड़क दुर्घटना में एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया था. गनीमत थी कि उसी वक्त क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल अपने साथियों के साथ वहां से गुजर रहे थे. तभी उन्होंने मौके पर पहुंचकर युवक को ई-रिक्शे की मदद से उसे सही समय पर अस्पताल पहुंचा दिया गया. विधायक की मदद से उसे सही वक्त पर इलाज मिल गया.

बता दें कि मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल होली पर्व पर घर–घर जाकर कार्यकर्ताओं को अबीर गुलाल लगाकर बाद बधाई दे रहे थे. ग्रामीण क्षेत्रों से शुरुआत करने के बाद दोपहर के बाद नगर में पहुंचे मंत्री डॉ अग्रवाल के सामने एक युवक परशुराम चौक के समीप सड़क हादसे में घायल हो गया.

मोटर साइकिल पर सवार मंत्री डॉ अग्रवाल ने अपने साथियों के साथ युवक को उठाया और सहयोगी के जरिए ई-रिक्शा बुलाया. इसके बाद युवक को धैर्य बंधाते हुए अस्पताल के लिए भेजा गया.

इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम, व्यापारी नेता ललित जिंदल, सचिन अग्रवाल, सन्दीप खुराना, पवन गोयल आदि भी मौजूद थे.

The post ऋषिकेश: साथियों के संग होली की बधाईयां देने निकले थे विधायक, सड़क हादसे में घायल युवक की ऐसे बचाई जान first appeared on Humara Uttarakhand.

    Post Comment

    Share