Home » ऋषिकेश: खराब सड़कों पर भड़के मंत्रीचंद अग्रवाल, अधिकारियों की जमकर लगाई क्लास, देखें विडीयो-

ऋषिकेश: खराब सड़कों पर भड़के मंत्रीचंद अग्रवाल, अधिकारियों की जमकर लगाई क्लास, देखें विडीयो-

by admin

ऋषिकेश: शहर में पिछले लंबे समय से अतिक्रमण की वजह से हाइवे के चौड़ीकरण का कार्य नहीं हो पा रहा है. इसे लेकर जनता की शिकायतों को देखते हुए मंत्री सड़कों पर उतरे. इस दौरान उन्होंने एनएच के अधिकरियों की जमकर क्लास लगाई.

इस फटकार के बाद अधिकरियों ने कहा कि 9 फरवरी तक हाईवे के किनारे हुए अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा. इसके साथ ही 31 मार्च तक सड़क चौड़ीकरण का काम पूरा कर दिया जाएगा.अब देखने वाली बात होगी कि वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के एक्शन के बाद क्या चौड़ीकरण का काम समय से हो पाएगा या नहीं.

बता दें कि कोयल घाटी से लेकर चंद्रभागा पुल तक हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य होना है. यदि ऐसा होता है तो शहर की कई पुरानी दुकानों पर बुलडोजर चलना अनिवार्य है. इसे लेकर व्यापारियों में काफी नाराजगी और गुस्सा देखने मिल रहा है.

The post ऋषिकेश: खराब सड़कों पर भड़के मंत्रीचंद अग्रवाल, अधिकारियों की जमकर लगाई क्लास, देखें विडीयो- first appeared on Humara Uttarakhand.

related posts

Leave a Comment

Share