ऋषिकेश: विश्व बैंक पोषित पेयजल योजना ऋषिकेश देहात में आज शिकायत निवारण समिति (जीआरसी) ने एक बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में सहायक अभियंता द्वारा जनता की शिकायतें सुनी गई.

इस दौरान महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह पार्षद ने बताया कि वर्ल्ड बैंक विश्व पोषित पेयजल योजना के अंतर्गत जो कार्य हो रहे हैं. वह बहुत ही घटिया गुणवत्ता के हैं. इनके द्वारा जो पाइप लाइन हमारे सभी क्षेत्रों में बिछाई गई हैं उसकी गुणवत्ता ठीक नहीं है. वहीं दूसरी ओर ठेकेदार द्वारा जो पाइप निश्चित मानक खुदाई कर डाली जानी थी. वह उस मानक के अनुसार नहीं डाली गई हैं. इस वजह से भविष्य में पूरी पाइपलाइन फटती रहेगी और जनता को परेशानी होगी.
इन शिकायतों लिया जाएगा संज्ञान
उन्होंने बताया कि इस बात की शिकायत पहले भी की गई है. आज सभी नए सम्मिलित क्षेत्रों के पार्षदगण और उपस्थित जनता के सामने पुनः सहायक अभियंता के समक्ष यह शिकायत मेरे द्वारा की गई है. अगर अभी भी विभाग ने संज्ञान नहीं लिया तो इसकी शिकायत शीघ्र ही जिलाधिकारी महोदय देहरादून और अन्य अस्तर तक की जाएगी.
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है. यह अच्छा नहीं है. आज इस तरह सभी सरकारी योजनाएं बर्बाद हो रही हैं. इसके जिम्मेदार नेता और अधिकारी मौन है. यदि जमीन पर हकीकत रूप से इमानदारी से विकास कार्य होते हैं तो आज शिकायत करने की जरूरत नहीं पड़ती.
इस मौके पर पार्षद जगत सिंह नेगी, पार्षद विजय बडोनी, पार्षद विपिन पंत, पार्षद बिरेंद्र रमोला, सुंदरी कंडवाल, सचवीर भंडारी, वैशाख सिंह पयाल, माया घाले, कनिष्ठ अभियंता, सुपरवाइजर, आदि मौके पर उपस्थित थे.
The post ऋषिकेश: GRC ने किया बैठक का आयोजन, इन शिकायतों का किया जाएगा जल्द निवारण first appeared on Humara Uttarakhand.