ऋषिकेश: आबकारी टीम ने चैकिंग के दौरान धर दबोचा देशी शराब का भंडार, 12 पेटी जब्त

ऋषिकेश: आबकारी टीम ने चैकिंग के दौरान धर दबोचा देशी शराब का भंडार, 12 पेटी जब्त

ऋषिकेश: आबकारी विभाग ने ऋषिकेश में शराब का चौंका देने वाला मामला पकड़ा है. विभाग ने बस स्टैंड के पास से चैकिंग के दौरान 12 पेटी देशी शराब जब्त की है. इसके साथ ही टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा है.

यह पूरा वाक्या बुधवार देर रात का है. जब आबकारी विभाग की टीम ऋषिकेश बस स्टैंड के पास चैकिंग कर रही थी. इस दौरान एक चार पहिया वाहन से 12 पेटी देशी शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ लिया.

आरोपी की पहचान

आरोपी की पहचान अनिकेत पुत्र संजय कांबोज के तौर पर की गई है. वह उत्तरा प्रदेश के साहनपुर जिला के बेजट का रहने वाला है.

टीम ने आरोपी का धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग की टीम में प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह और आशीष प्रकाश सम्मिलित थे.

    Post Comment

    Share