ऋषिकेश हादसा: भाजपा नेता की पलटी कार, बाल बाल बचे संजीव चौहान समेत 4 लोग
ऋषिकेश: चीला रोड पर कुनाऊ गांव के पास जिला पंचायत सदस्य श्यामपुर ऋषिकेश संजीव चौहान की कार पलटने से 4 लोग घायल हो गए हैं . चारों को नजदीकी हॉस्पिटल में ले जाया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक संजीव चौहान सहित सभी चार लोग यमकेश्वर स्थित विंध्यवासिनी माता मंदिर से दर्शन करके वापस ऋषिकेश लौट रहे थे. अचानक सामने से आती एक कार अनियंत्रित होकर उनकी तरफ़ आने लगी जिससे बचने के लिए उन्होंने अपनी कार डिवाइडर की तरफ़ घूमा दी. जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे बचने के लिए उन्होंने अपनी कार डिवाइडर की तरफ़ मुड़ा दी. कार UK14 J 900 में सभी सवार थे.

संजीव चौहान ने बताया कि वह माता विंध्यवासिनी के दर्शन करके वापस लौट रहे थे. जैसे ही वे कुनाऊ गांव के पास पहुंचे, सामने से एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे के समय कार में खुद संजीव चौहान, हेमंत कुलियाल, आकाश और राजीव भंडारी शामिल थे. शुक्र है कि किसी को भी कोई गंभीर चोट इस हादसे में नहीं आयी लेकिन कार में बैठे हेमंत कुलियाल का पैर फ्रैक्चर हो गया है.
बताया जा रहा है कि दूसरा कार चालक काफी स्पीड में था और वह हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. संजीव चौहान ने बताया कि गनीमत रही कार नहर में नहीं गिरी, एकदम बैरिकेडिंग से टकराकर कार पलट गई. कार से धुआं आते देख मैंने फिर कार का अगला शीशा तोड़कर साथियों को बाहर निकाला. फिलहाल एक निजी अस्पताल में चारों इलाज करवा रहे हैं.
The post ऋषिकेश हादसा: भाजपा नेता की पलटी कार, बाल बाल बचे संजीव चौहान समेत 4 लोग first appeared on Humara Uttarakhand.
Post Comment