हरिद्वार लोकसभा चुनाव को लेकर संतों ने उठाई टिकट देने की मांग, नहीं देने पर दी ये चेतावनी
हरिद्वार: सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के कामकाज से नाखुश साधु-संतों ने अब हरिद्वार लोकसभा चुनावों में संत को टिकट देने की मांग शुरू कर दी है. इसे लेकर भारत साधु समाज और हिंदू रक्षा सेना से जुड़े संत हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस पहुंचे. यहां उन्होंने चुनावी मैदान में अपने बीच से लोकसभा प्रतिनिधि चुनने का अनुरोध किया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि हरिद्वार तीर्थ क्षेत्र है और तीर्थ क्षेत्र की मर्यादा बने रहने के लिए संत को ही यहां का लोकसभा प्रतिनिधि होना चाहिए. इस वजह से वे सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध करते हैं कि सभी दल किसी संत को ही चुनाव मैदान में उतारे.
इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे साधु-संतों ने ये भी चेतावनी दी कि यदि राजनीतिक दल संत को टिकट नहीं दिया तो सभी संत मिलकर अपने किसी कैंडिडेट को चुनकर निर्दलीय भी चुनाव मैदान में उतार सकते हैं. आपको बता दें कि हरिद्वार में साधु संतों बहुत समय से किसी संत को लोकसभा टिकट देने की मांग कर रहे थे लेकिन अब यह मांग खुलकर सामने आ गई है।
The post हरिद्वार लोकसभा चुनाव को लेकर संतों ने उठाई टिकट देने की मांग, नहीं देने पर दी ये चेतावनी first appeared on Humara Uttarakhand.
Post Comment