Home » उत्तराखंड में नाराज विधायकों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कही बहुत बड़ी बात कहा आप विधायक बने हैं खुदा नहीं।

उत्तराखंड में नाराज विधायकों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कही बहुत बड़ी बात कहा आप विधायक बने हैं खुदा नहीं।

by admin

उत्तराखंड में नाराज विधायकों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कही बहुत बड़ी बात कहा आप विधायक बने हैं खुदा नहीं….

देहरादून : कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने बागी तेवर अपनाए विधायकों को लेकर बड़ा बयान दिया है। माहरा का साफ कहना है कि विधायक है खुदा नहीं। उत्तराखंड प्रदेश में भले ही जनता ने कांग्रेस को दोबारा विपक्ष में बैठा दिया हो। लेकिन वहीं अब कांग्रेस के भीतर ही बगावत होने लगी है। संगठन में नए नामों की घोषणा होने के बाद से ही विधायक मुखर होकर राष्ट्रीय नेतृत्व पर आरोप लगा रहे है।

जिसके बाद नए नए अध्यक्ष बने करण माहरा ने बड़ा बयान दिया है। माहरा का कहना है कि जनता ने आपको वोट संगठन की रीति नीति और चुनाव चिन्ह को देखकर दिया है।

लेकिन चुनाव जीतने के बाद अगर आप दलबदल जैसी बात करते है तो वो आम जनता के साथ छलावा है। साथ ही आप विधायक बने है कोई खुदा नहीं बन गए कि आपके हर फैसले में जनता आपके साथ खड़ी होगी।

related posts

Leave a Comment

Share