पौड़ी: लोगों को जाम की समस्या से जल्द मिलेगा निजात, शहर में बनने जा रही ‘पॉकेट पार्किंग’

पौड़ी: लोगों को जाम की समस्या से जल्द मिलेगा निजात, शहर में बनने जा रही ‘पॉकेट पार्किंग’

पौड़ी: शहर में जाम की समस्या अब आम हो गई है. यदि किसी को चार पहिया वाहन से बाजार जाना हो तो उसे सौ बार सोचना होता है. जिला प्रशासन द्वारा अब इस समस्या का समाधान निकाल लिया गया है. पौड़ी में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए अब जिला प्रशासन शहर में पॉकेट पार्किंग बनाने जा रहा है.

देखें पूरा वीडियो

पॉकेट पार्किंग के तहत पौड़ी में जगह-जगह छोटे पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे. जिससे सड़को के इर्द गिर्द खड़े वाहनों को पार्किंग स्थल मिल सके. इसके साथ ही लोग सड़कों पर जाम की समस्या से भी निजात पा सकेंगे. प्रशासन के इस कदम की काफी प्रशंसा की जा रही है.

जिलाधिकारी आशीष चौहान ने पुलिस टीम को निर्देश दिए हैं कि सड़कों के आस-पास खड़ी गाड़ियों की गिनती जल्द करी जाए. वहीं परिवहन विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे शहर के भीतर रजिस्टर वाहनों को संख्या से उन्हें अवगत कराए जिससे वाहनों की संख्या के आधार पॉकेट पार्किंग बनाई जा सके.

आपको बता दें कि आए दिन सड़को के इर्द गिर्द खड़े वाहन ट्रैफिक जाम की समस्या का कारण बन रहे हैं. जिससे घंटो का ट्रैफिक जाम शहर में लग रहा है. ऐसे में ट्रैफिक जाम की सरदर्द से बचने के लिए अब पॉकेट पार्किंग बनाने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है.

The post पौड़ी: लोगों को जाम की समस्या से जल्द मिलेगा निजात, शहर में बनने जा रही ‘पॉकेट पार्किंग’ first appeared on Humara Uttarakhand.

    Post Comment

    Share