मसूरी में पासिंग आउट परेड का आयोजन, छह महीने के कठिन परिश्रम के बाद 55 बने अफसर

मसूरी में पासिंग आउट परेड का आयोजन, छह महीने के कठिन परिश्रम के बाद 55 बने अफसर

मसूरी: मसूरी रोड स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी में छह महीने के कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 12 महिला चिकित्सा अधिकारियों सहित कुल 55 सहायक सेनानी चिकित्सा अधिकारी बल की मुख्य धारा में शामिल हुए हैं. इन चिकित्सा अधिकारियों को कठिन और लंबे प्रशिक्षण के दौरान युद्ध कौशल, शस्त्र चालन, शारीरिक प्रशिक्षण, आसूचना, मानचित्र अध्ययन, सैन्य प्रशासन, कानून और मानव अधिकार जैसे सैन्य और पुलिस संबंधी विषयों का गहन प्रशिक्षण दिया गया.

खास तौर पर इन प्रशिक्षणार्थियों को पहली बार “क्रम मागा” प्रशिक्षण पद्धति का प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण पद्धति से इजराइल आर्मी के विशेष कमाण्डों को प्रशिक्षित किया जाता है. पास आउट होने वाले इन चिकित्सा अधिकारियों में राजस्थान केरल पंजाब, हरियाणा, आन्ध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु तेलंगाना कर्नाटक मध्यप्रदेश, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, उड़िसा, आसाम, त्रिपुरा और मणिपुर के प्रशिक्षणार्थी है.

संविधान एवं बल के प्रति निष्ठा की ली शपथ

प्रशिक्षण के बाद आयोजित भव्य दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह में इन युवा चिकित्सा अधिकारियों ने संविधान एवं बल के प्रति निष्ठा और समर्पण की शपथ ली. पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि मनोज सिंह रावत अपर महानिदेशक भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने अपने संबोधन में पास आउट होने वाले सभी नव चिकित्सा अधिकारियों को बल की मुख्य धारा में शामिल होने पर बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने इस बल में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

मुख्य अतिथि ने नव चिकित्सा अधिकारियों से अपील करते हुये कहा कि बल में चिकित्सा अधिकारियों का दायित्व बहुत महत्तवपूर्ण है. हमारे बल के जवानों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाए रखने के लिए आपको अपनी सेवाएं देनी हैं.

The post मसूरी में पासिंग आउट परेड का आयोजन, छह महीने के कठिन परिश्रम के बाद 55 बने अफसर first appeared on Humara Uttarakhand.

    Post Comment

    Share