बच्चों की समस्यों का पंचायत सदस्य ने लिया संज्ञान, म

बच्चों की समस्यों का पंचायत सदस्य ने लिया संज्ञान, म

ऋषिकेश: जिला योजना द्वारा आज राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़कमाफ के नए भवन का शिलान्यास किया गया. यह भवन 28 लाख की लागत से तैयार किया जाना है. बता दें कि यहां स्थान कम होने की वजह से बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूर दराज गांवों में जाना पड़ता. इस समस्या को देखते हुए यहां भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है.

इस समस्या के बारे में कुछ समय पहले ही इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डी.एस.कंडारी ने जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान को अवगत कराई गई थी. जिसके बाद नए भवन निर्माण कार्य कराने का निर्णय लिया गया.

बता दें कि स्कूल में भवन ना होने के कारण बच्चों का दाखिला नहीं मिल पा रहा है. यहां के स्थानीय बच्चों को इस स्थान से दूर दूसरे स्कूलों में जाना पड़ रहा है. जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने इस विषय की गंभीरता को समझते हुए 28 लाख रुपए की लागत से भवन निर्माण के लिए जिला योजना से बजट पास किया है. जिससे भविष्य में स्थानीय बच्चों को अपने स्कूल छोड़ दूर दूसरे स्कूल में न जाना पड़े सके.

The post बच्चों की समस्यों का पंचायत सदस्य ने लिया संज्ञान, म first appeared on Humara Uttarakhand.

    Post Comment

    Share