हल्द्वानी: पुलिसकर्मी की पत्नी की दर्दनाक हत्या, खून में लथपथ घर पर मिला शव

हल्द्वानी: पुलिसकर्मी की पत्नी की दर्दनाक हत्या, खून में लथपथ घर पर मिला शव

हल्द्वानी: मुखानी पुलिस थाने के एक कॉलोनी में दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां दिनदहाड़े एक घर में घुसकर एक पुलिसकर्मी की पत्नी को दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया गया. इस पूरी घटना के बाद आस-पास के इलाकों में सनसनी फैल गई है.

यह पूरा मामला हल्द्वानी के मुखानी की कालिक कॉलोनी का है, जहां सिर पर तेज वार कर पुलिसकर्मी की पत्नी की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई. यह पूरी वारदात तब सामने आई जब उनके बच्ची स्कूल से घर वापस पहुंचें. मृतिका की पहचान खष्टी देवी पत्नी शंकर सिंह के रूप में हुई है.

पुलिसकर्मी की प

जानें पूरा मामला

दरअसल पुलिसकर्मी शंकर सिंह बाजपुर में तैनात हैं. उनका परिवार मुखानी स्थित कालिका कॉलोनी में रहता था. बच्चों के स्कूल जाने के बाद महिला घर पर अकेली थी. जब बच्चे स्कूल से वापस आए तो मां का शव कमरे में पड़ा हुआ था. जिसे देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद घर के बाद लोगो की भीड़ एकत्र हो गई और पुलिस को सूचना दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

    Post Comment

    Share