ऋषिकेश: अक्षय तृतीया के अवसर पर परिवार के साथ भरत मंदिर पहुंचे वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल, परिक्रमा लगाकर की प्रदेश खुशहाली की कामना

ऋषिकेश: अक्षय तृतीया के अवसर पर परिवार के साथ भरत मंदिर पहुंचे वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल, परिक्रमा लगाकर की प्रदेश खुशहाली की कामना

ऋषिकेश: अक्षय तृतीया का त्योहार आज पूरे देश में धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इस पावन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने भी भगवान भरत मंदिर के दर्शन और परिक्रमा कर पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की खुशहाली की कामना भी की.

इस अवसर पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि अक्षय तृतीया के मौके पर भरत मदिंर में भगवान हृषिकेश के चरण के दर्शन, परिक्रमा और पूर्जा-अर्चना के बाद गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलते हैं.

अक्षय तृतीया पर मिलता है सत्तू का प्रसाद

डॉ अग्रवाल ने कहा कि भरत मंदिर के अंदर काली शालिग्राम की शीला की पांच फीट ऊंची हृषिकेश नारायण की चतुर्भुजी प्रतिमा है. उन्होंने कहा कि वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया में महाराज भरत की 108 परिक्रमा करने वाले व्यक्ति को चारधाम यात्रा के दर्शनों के लाभ की प्राप्ति होती है. इस दिन श्रद्धालुओं के लिए सत्तू के भोग का प्रसाद दिया जाता है.

इस मौके पर शशिप्रभा अग्रवाल, महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, वरुण शर्मा, हर्षवर्धन शर्मा, मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा माधवी गुप्ता, तहसीलदार अमृता शर्मा, रूपेश गुप्ता, घनश्याम भट्ट, सीमा रानी, राजपाल ठाकुर, अनामिका अग्रवाल आदि उपस्थित रहे.

मान्यता है कि इस दिन परशुराम, नर-नारायण, गयग्रीव का अवतार हुआ था. इसी दिन से बद्रीनाथ के कपाट भी खोले जाते हैं. इस दिन ही वृंदावन में भगवान बांके बिहारी के चरणों के भी दर्शन होते हैं.

The post ऋषिकेश: अक्षय तृतीया के अवसर पर परिवार के साथ भरत मंदिर पहुंचे वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल, परिक्रमा लगाकर की प्रदेश खुशहाली की कामना first appeared on Humara Uttarakhand.

    Post Comment

    Share