दुर्गा अष्टमी के मौके पर माता के भजनों में झूमें वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल, कन्या पूजन कर की खुशहाली की कामना

दुर्गा अष्टमी के मौके पर माता के भजनों में झूमें वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल, कन्या पूजन कर की खुशहाली की कामना

देहरादून: चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन माता महागौरी की पूजा की जाती है. इस खास दिन को महाअष्टमी या दुर्गा अष्टमी कहा जाता है. इस पवित्र अष्ठमी पर क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने निवास पर मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा कर कन्या पूजन की. इसके साथ ही मंत्री डॉ अग्रवाल ने मन इच्छा मंदिर पर भी माथा टेककर प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

वित्त मंत्री डॉ अग्रवाल ने बुधवार को मां के विभिन्न रूपों की पूजा की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह घर, मोहल्ला सौभाग्यशाली होता है, जहां माता का गुणगान होता है. जो इसमें सम्मिलित होता है माता उस पर विशेष कृपा करती हैं.

डॉ अग्रवाल ने कहा कि हर परिस्थिति में हमें माता का साथ मिलता है. हमारी सनातन संस्कृति को बचाने में भी माता का गुणगान आवश्यक है. उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन से सकारात्मकता का वातावरण पैदा होता है.

इस अवसर पर माता के विभिन्न रूपों की पूजा वाह भजनों का सुंदर गुणगान किया गया. इस मौके पर डॉ अग्रवाल भजनों की प्रस्तुति में झूमते हुए भी दिखाई दिए. इस कार्यक्रम में शशिप्रभा अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल भी उपस्थित रहे.

The post दुर्गा अष्टमी के मौके पर माता के भजनों में झूमें वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल, कन्या पूजन कर की खुशहाली की कामना first appeared on Humara Uttarakhand.

    Post Comment

    Share