अब साइबर ठगों की होगी खटिया खड़ी, कुमाऊं से दूसरे राज्य रवाना की गई दो टीमें

अब साइबर ठगों की होगी खटिया खड़ी, कुमाऊं से दूसरे राज्य रवाना की गई दो टीमें

हल्द्वानी: कुमाऊं में साइबर क्राइम के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. इनमें ऑनलाइन ठगी, क्लोन एटीएम, हैकिंग और फर्जी स्कीम के जरिए ठगी करने वालों की लिस्ट काफी लंबी है. लेकिन, अब इन ठगों को दबोचने के लिए कुमाऊं पुलिस एक्शन में आ गई है. इसके लिए उन्होंने दो पुलिस टीमें बनाकर दूसरे राज्यों में रवाना कर दी है. अब जल्द ही साइबर ठगी को अंजाम देने वाले ठगों की खटिया खड़ी होने वाली है.

यह टीम 15-15 सदस्यीय हैं, जो सात राज्यों में दबिश देकर 241 मामलों के 360 आरोपियों को दबोचने का कार्य करेंगी. सभी आरोपी नैनीताल और यूएसनगर जिले में हुई साइबर ठगी के मामलों में वांछित हैं. टीमों को मंगलवार को रवाना करने के बाद बताया कि पहली टीम में निरीक्षक पूरन राम आगरी के नेतृत्व में पांच एसआई, पांच हेड और आठ कांस्टेबल शामिल रहेंगे. ये बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए रवाना हुए हैं. दूसरी टीम निरीक्षक नीरज चौधरी के नेतृत्व में छह एसआई और नौ कांस्टेबल के साथ यूपी राजस्थान हरियाणा के लिए रवाना की गई है.

टीमें बिहार में 31 मामलों के 40, पश्चिम बंगाल में 68 मामलों के 114, असम में 19 मामलों के 26, ओडिशा में 22 मामलों के 27, यूपी में 60 मामलों के 93, राजस्थान में 18 मामलों के 29, हरियाणा में 23 मामलों के 31 सहित कुल 241 मामलों के 360 आरोपियों की तलाश करेगी.

The post अब साइबर ठगों की होगी खटिया खड़ी, कुमाऊं से दूसरे राज्य रवाना की गई दो टीमें first appeared on Humara Uttarakhand.

    Post Comment

    Share