अब तो चोर पकड़ा गया! लाखों का सामान लेकर फुर्र हुए थे बदमाश, देहरादून पुलिस ने ऐसे किया पूरा खुलासा
देहरादून: कहावत है कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते है. आप ने भी सुना होगा. लेकिन देहरादून पुलिस ने इस कहावत को पूरा करके दिखाया है. पुलिस ने दिनदहाड़ो हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. इतना ही नहीं पुलिस उनसे लूट का सारा सामान भी बरामद कर लिया है. लूट की वारदात को 11 अप्रैल हो अंजाम दिया गया है. तीन दिन में ही पुलिस ने बदमाशों को रंगे हाथों पकड़कर बड़ी कामयाबी हांसिल की है.
दरअसल 11 अप्रैल को नेहरू कॉलोनी में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसमें पांच आरोपियों ने स्कूल pसंचालक के घर पर घुसकर हथियारों के दम पर लाखों के जेवरात पार किए थे.
दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था. लेकिन, तीन दिन में ही देहरादून पुलिस ने सभी अपराधियों को चोरी किए गए सारे सामान के साथ मुज्जाफरनगर से गिरफ्तार कर लिया है.
देश के अलग-अलग हिस्सों में की गई खोज
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की ओर से आठ टीमों का गठन किया गया था. इन्हें देश के अलग-अलग कोनों में भेजकर मामले की पड़ताल करने के निर्देश दिए गए थे. इस दौरान 450 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए थे. जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके. इसके साथ ही पुलिस ने अपराधियों के पास से चाकू, तमंचा और लूट में इस्तेमाल की गई दो गाड़ियां भी बरामद की है.
The post अब तो चोर पकड़ा गया! लाखों का सामान लेकर फुर्र हुए थे बदमाश, देहरादून पुलिस ने ऐसे किया पूरा खुलासा first appeared on Humara Uttarakhand.
Post Comment