ऋषिकेश: बरसात के पहले जल्द ही बनकर तैयार हो जाएंगी NH 58 की सड़कें, उप जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
ऋषिकेश: उत्तराखंड में जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. इसके लिए सारी तैयारियां जोरो-शोरो पर हैं. वाहनों की लगातार चैकिंग की जा रही है. वहीं यहां की सभी जर्जर सड़कों की भी मरम्मत का काम शुरू हो चुका है. इसी बीच आज एनएच और दूसरी जर्जर हुई सड़को को ठीक करने के लिए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है.

पूर्व क्षेत्र पंचायत ऋषिकेश तृतीय वीर सिंह नेगी ने आज उप जिलाधिकारी महोदय ऋषिकेश को राष्ट्रीय राजमार्ग58 व अन्य जर्जर मार्गो को बरसात से पहले ठीक किए जाने को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया है.
इस दौरान वीर सिंह नेगी ने बताया कि इन मार्गों की स्थिति बहुत ही जर्जर होने से आए दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. शीघ्र ही चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. जिससे समय पर मार्गों की मरम्मत होनी अति आवश्यक है. जिससे चारधाम यात्रा सुरक्षित व निर्बाध रूप से संचालित हो सके.
इस अवसर पर मनोज गुसाईं आशुतोष शर्मा लालमणि रतूड़ी जतिन जाटव राजेंद्र पाल आदि उपस्थित रहे.
The post ऋषिकेश: बरसात के पहले जल्द ही बनकर तैयार हो जाएंगी NH 58 की सड़कें, उप जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन first appeared on Humara Uttarakhand.
Post Comment