Home » उत्तराखंड के नेगी दा को आज मिलेगा संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार, राष्ट्रपति लोक गायक समेत 44 हस्तियों को करेंगे सम्मान।

उत्तराखंड के नेगी दा को आज मिलेगा संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार, राष्ट्रपति लोक गायक समेत 44 हस्तियों को करेंगे सम्मान।

by admin

उत्तराखंड के नेगी दा को आज मिलेगा संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार, राष्ट्रपति लोक गायक समेत 44 हस्तियों को करेंगे सम्मान…..

देहरादून : नेगी दा को आज मिलेगा संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार, राष्ट्रपति लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी समेत 44 हस्तियों को करेंगे पुरस्कृत।

12 अप्रैल को नेगी दा अपने साथी कलाकारों के साथ राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के सामने अपने लोकगीतों की प्रस्तुति भी देंगे।

लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को आज प्रतिष्ठित संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नेगी दा समेत 44 अन्य हस्तियों को यह पुरस्कार प्रदान करेंगे। पुरस्कार के रूप में उन्हें एक लाख रुपये की धनराशि, अंगवस्त्र और ताम्रपत्र दिया जाएगा।

नरेंद्र सिंह नेगी को वर्ष 2018 के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा कला और साहित्य जगत की 44 अन्य हस्तियों को भी यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। 12 अप्रैल को नेगी दा अपने साथी कलाकारों के साथ राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के सामने अपने लोकगीतों की प्रस्तुति भी देंगे।

related posts

Leave a Comment

Share