हाथापाई की Video के बाद सामने आये मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल, कहा: मुझ पर हुआ है आक्रमण

हाथापाई की Video के बाद सामने आये मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल, कहा: मुझ पर हुआ है आक्रमण

ऋषिकेश: उत्तराखंड के वित्त मंत्री और ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल की हाथापाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं की कैबिनेट मंत्री और एक स्थानीय निवासी सुरेंद्र सिंह नेगी के बीच किस प्रकार से हाथापाई हो रही है. इस वायरल वीडियो के बाद अब कैबिनेट मंत्री का बयान सामने आया है. इस बयान में प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान उनके साथ सुरेंद्र सिंह नेगी के द्वारा गाली गलौच की गई. इतना ही नहीं सुरेंद्र ने उनके और उनके बॉडीगार्ड के भी कपड़े भी फाड़ने की कोशिश की. उन्होंने बयान में बताया कि उन पर खुले आम आक्रमण किया गया है.

प्रेमचंद अग्रवाल ने बयान देते हुए बताया कि वे एक कार्यक्रम में जा रहे तभी रास्ते में डॉ. भरद्वाज हॉस्पिटल के पास जाम था. तभी उनकी गांड़ी निकले पर सुरेंद्र सिंह नेगी नाम के एक युवके ने उनके साथ गाली गलौच करने की कोशिश की. इतना ही उनके द्वारा सुरेंद्र को रोके जाने पर उसने उनका कुर्ता पकड़ लिया और खींच डाला. इसके बाद जब उनके सुरक्षा कर्मी ने उसे समझाने की कोशिश की तो सुरेंद्र ने उनकी भी वर्दी फाड़ने का प्रयास किया. इसके बाद उसने हमला करने के लिए पत्थर पड़ लिया. जिसके बाद सुरक्षा करते हुए उन्होंने उसकी पिटाई कर दी.

आपको बता दें की स्थानीय निवासी और कैबिनेट मंत्री के बीच हुई हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

The post हाथापाई की Video के बाद सामने आये मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल, कहा: मुझ पर हुआ है आक्रमण first appeared on Humara Uttarakhand.

    Post Comment

    Share