देश के बजट पर बोली मेयर अनिता ममगाई, कहा: हर वर्ग को मिली खुशियों की सौगात
ऋषिकेश: केन्द्र सरकार के बजट को शानदार बताते हुए नगर निगम महापौर ने खुशी जताई है. महापौर अनिता ममगाई ने वित्त मंत्री सीता रमण द्वारा पेश किए गये बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में आधुनिक भारत की स्पष्ट छाप है. जिसमें हर वर्ग की जरुरतों का पूरा ख्याल रखा गया है. उन्होंने कहा कि कोरानाकाल में जहां पूरे विश्व में जीडीपी गिरी, वहीं इसके बावजूद भारत देश मजबूती से डटा रहा.
बजट में महिलाओं, स्टूडेंट्स, किसानों के साथ उनकी तकलीफों को दूर करने के लिए विशेष ध्यान रखा गया है. वहीं मध्यमवर्गीय लोगों के लिए आयकर में छूट के जरिए उन्हें खुशियों की सौगात दी गई है. बजट का लाभ देश की जनता के हर वर्ग को मिलेगा. उन्होंने देश की जनता की जरुरतों के अनुकूल बजट पेरा करने के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्री की खुलकर प्रंशसा भी की.
The post देश के बजट पर बोली मेयर अनिता ममगाई, कहा: हर वर्ग को मिली खुशियों की सौगात first appeared on Humara Uttarakhand.
Post Comment