पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर, भारतीय सेना में तैनात उत्तराखंड का लाला शहीद

पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर, भारतीय सेना में तैनात उत्तराखंड का लाला शहीद

देहरादून: पहाड़ों पर एक दुखद घटना सामने आई है. यहां भारतीय सेना में तैनात राज्य का वीर सपूत शहीद हो गए हैं. शहीद की पहचान अरविंद रावत के तौर पर की गई है. बताया जा रहा है कि वे मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के बडमा पट्टी के स्वाडा गांव के रहने वाले थे. इस दुखद खबर से उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है.

केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत, बीजेपी नेता आशा नौटियाल में अपने फेसबुक पेज के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने जवान अरविंद रावत के निधन पर दुख जताया है. हालांकि अभी तक उनके शहादत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

    Post Comment

    Share