Home » उत्तराखंड में जानिए कहा दिखा बाजार में टहलता गुलदार, सीसीटीवी में हुआ कैद, इलाके में दहशत का माहौल।

उत्तराखंड में जानिए कहा दिखा बाजार में टहलता गुलदार, सीसीटीवी में हुआ कैद, इलाके में दहशत का माहौल।

by admin

उत्तराखंड में जानिए कहा दिखा बाजार में टहलता गुलदार, सीसीटीवी में हुआ कैद, इलाके में दहशत का माहौल….

नैनीताल : उत्तराखंड में रिहायशी इलाकों में लगातार जंगली जानवरों का दखल अब चिंताजनक बनता जा रहा है, नैनीताल में एक गुलदार का सीसीटीवी में कैद होना, यह साबित करता है कि शहर में घूम रहे बेखौफ गुलदार से आम जनता में भय का माहौल बन गया है।

मामला नैनीताल के तल्लीताल भवाली रोड का है, जहां पर गुलदार आधी रात को घूमते हुए नजर आया, जिसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। हालांकि क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से मदद मांगी है, स्थानीय लोगों का कहना है की गुलदार का आतंक क्षेत्र में आए दिन रहता है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

related posts

Leave a Comment

Share