ITDA निदेशक IPS अमित कुमार सिन्हा ने छात्र – छात्राओं को बाँटे प्रमाण पत्र, यहां मिलती है बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा
उत्तराखंड: ऋषिकेश के छात्र छात्राओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के लिए IDPL स्थित ITDA कैल्क पिछले कई वर्षों से लगातार बेहतरीन कार्य कर रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी ( ITDA) और टीएचडीसी के सहयोग से 60 बीपीएल छात्र छात्राओं को एक वर्षीय कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया गया.
इस मौक़े पर ITDA के निदेशक IPS अमित कुमार सिन्हा ने मुख्य अतिथि के रूप में मौक़े पर पहुँच छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए. इस मौक़े पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
इस मौक़े पर ITDA के निदेशक IPS अमित कुमार सिन्हा ने कहा कि आज का वर्तमान युग कंप्यूटर का है. आगे बढ़ने के लिए ज़रूरी है कि आज का युवा इंटरनेट का उपयोग अपने भविष्य को सुधारने के लिए करे.
इस मौक़े पर ITDA कैल्क के निदेशक वीरेंद्र चौहान ने सभी छात्र छात्राओं को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उन्हें समाज और देश के लिए ईमानदारी से कार्य करने की प्रेरणा दी.
इस अवसर पर ITDA की अपर निदेशक शशि सिंह, टीएचडीसी के मुख्य महा प्रबंधक पी.के नैथानी, उप महाप्रबंधक अमरदीप सिंह और ITDA कैल्क का पूरा स्टाफ मौजूद रहा.
The post ITDA निदेशक IPS अमित कुमार सिन्हा ने छात्र – छात्राओं को बाँटे प्रमाण पत्र, यहां मिलती है बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा first appeared on Humara Uttarakhand.
Post Comment