Home » उत्तराखंड में आज देहरादून के थानो रोड मे दो गाड़ियों की आमने सामने की हुई टक्कर 6 घायल।

उत्तराखंड में आज देहरादून के थानो रोड मे दो गाड़ियों की आमने सामने की हुई टक्कर 6 घायल।

by admin

उत्तराखंड में आज देहरादून के थानो रोड मे दो गाड़ियों की आमने सामने की हुई टक्कर 6 घायल……

देहरादून : आज दिनांक 3/05/2022 को कोतवाली डोईवाला पर सूचना प्राप्त हुई थी थानो रोड पर दो चौपहिया वाहनों की टक्कर हो गई है पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो देखा कि दो होंडा अमेज गाड़ी।


HR 35Q 3344
UK07 DU 9057
आपस में टकरा गई जिसमें 6 लोग घायल हुए घायलों को 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।

*सूची घायल व्यक्ति*
1 सुनीत सिंह निवासी हरियाणा
2 दीपेंद्र
3 दीपक
4 हेमंत
5 कात्यायनी डिमरी निवासी माजरा
6अनुराग त्रिपाठी निवासी जोगीवाला

घायलों के बारे में अस्पताल जाकर जानकारी की जा रही है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

related posts

Leave a Comment

Share