Home » उत्तराखंड में आज यहाँ यात्रियों ने दिखाई गुंडा गिर्दी ,लहराने लगी तलवारे।

उत्तराखंड में आज यहाँ यात्रियों ने दिखाई गुंडा गिर्दी ,लहराने लगी तलवारे।

by admin

उत्तराखंड में आज यहाँ यात्रियों ने दिखाई गुंडा गिर्दी ,लहराने लगी तलवारे…..

श्रीनगर: इन दिनों प्रदेश में चार धाम यात्रा सहित हेम कुंड साहिब की यात्रा भी बड़े जोर सोर से चल रही है यहां बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री यात्रा पर आ रहे है लेकिन इन कुछ हुड़दंग मचाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है। श्रीनगर में ऐसे ही कुछ सिख यात्रियों ने सयुक्त अस्पताल के नीचे पहले महिलाओं पर अभद्र फफतिया कसी फिर जब स्थानीय युवक ने उसका विरोध किया तो उसके साथ जमकर उन यात्रियों द्वारा मार पीट की सर पर डंडे से प्रहार कर युवक को घायल कर दिया पुलिस ने मामले में दो सिख युवकों की गिरफ्तारी की है अन्य की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

श्रीनगर निवासी ललित भट्ट ने बताया कि वे सयुक्त अस्पताल के निकट अपनी केम्स्ट की दुकान पर खड़े थे तभी उन्होंने देखा कि 7 से 8 सिख यात्री महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे उन्होंने बताया कि जब उन्होंने उन्हें रोकने की कोसिस की तो उन युवकों ने उनके साथ मारपीट सुरु कर दी और डंडों से उसके सर पर प्रहार भी किये जिससे उनके सर पर गंभीर चोटें आई है उन्होंने ये भी कहा कि उन युवकों द्वारा तलवार भी लहराई गयी वही स्थानीय निवासी ब्रिजेश भट्ट ने कहा कि आय दिन कुछ सरारती तत्व श्रीनगर में इस तरह की हरकतें हमेसा ही करते आये है इन पर पुलिस प्रसासन को सख्त कार्यवाई करनी चाहिए।

वही पूरे मामले में श्रीनगर कोतवाली के कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद दो युवकों की गिरफ्तारी की जा चुकी है उनसे अन्य लोगो के बारे में भी जानकारी ली जा रही है मामले में ललित भट्ट की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

related posts

Leave a Comment

Share
https://cisaej.jalisco.gob.mx/bandar/slot/ http://www.kai-ryokan.jp/ https://tecnojuliaca.edu.pe/vendor/ http://abc.dev.lalamove.com/ https://mul.edu.pk/slot/ https://boostpackagings.com/wp-content/ http://tccw.ch.sharif.edu/wp-content/ https://uninter.edu.mx/slot-gacor/ http://www.cysh.khc.edu.tw/slot-gacor/ http://www.cysh.khc.edu.tw/bandar-togel/ http://www.cysh.khc.edu.tw/slot-online/ https://fundec.rj.gov.br/css/ https://demo.essentialplugin.com/slot/ http://nurse.rsu.ac.th/welcome/ http://www.unva.edu/bandar_togel/ https://suporte.canoas.ifrs.edu.br/bandar-terpercaya/ https://suporte.canoas.ifrs.edu.br/slot-online/ https://suporte.canoas.ifrs.edu.br/slot-gacor/ https://suporte.canoas.ifrs.edu.br/pics/ https://melkite.org/bandar-togel-terpercaya/ https://melkite.org/wp-includes/ https://melkite.org/assets/ https://municipalidadmelipeuco.cl/wp-content/uploads/ https://conduciendo.com/wp-content/slot-gacor/ https://www.aeblh.org/images/ https://www.aeblh.org/media/ https://www.aeblh.org/logs/ http://cpna2017.web.auth.gr/media/ http://cpna2017.web.auth.gr/includes/ http://cpna2017.web.auth.gr/images/ http://cpna2017.web.auth.gr/