Home » उत्तराखंड में अगले 24 घंटे इन जिलों में भरी बारिश का मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया।

उत्तराखंड में अगले 24 घंटे इन जिलों में भरी बारिश का मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया।

by admin

उत्तराखंड में अगले 24 घंटे इन जिलों में भरी बारिश का मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया…..

देहरादून: उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रियता के चलते मानसून की दस्तक से पहले मौसम बदल चुका है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे देहरादून नैनीताल उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बारिश के साथ साथ कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने की संभावना भी है। और मैदानी इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। उधर मैदानी इलाकों में भी बारिश की वजह से भीषण गर्मी से निजात मिलने के आसार हैं। जबकि पर्वतीय इलाकों में तापमान में कमी देखी गई है।

related posts

Leave a Comment

Share