Home » उत्तराखंड में सहसपुर पुलिस की देर रात संजीवनी रिसोर्ट में रेड, रिसोर्ट में चल रही ऑनलाइन कैसिनो पार्टी पर बड़ी छापेमारी।

उत्तराखंड में सहसपुर पुलिस की देर रात संजीवनी रिसोर्ट में रेड, रिसोर्ट में चल रही ऑनलाइन कैसिनो पार्टी पर बड़ी छापेमारी।

by admin

उत्तराखंड में सहसपुर पुलिस की देर रात संजीवनी रिसोर्ट में रेड, रिसोर्ट में चल रही ऑनलाइन कैसिनो पार्टी पर बड़ी छापेमारी….

देहारादून: देहारादून पुलिस की बड़ी रेड, सहसपुर पुलिस की देर रात संजीवनी रिसोर्ट में रेड, रिसोर्ट में चल रही ऑनलाइन कैसिनो पार्टी पर बड़ी छापेमारी, 2.50 लाख के कैसिनो कॉइन्स,, 1 लाख कैश दूंन पुलिस ने किया बरामद, रेड में 26 लोगो को लिया हिरासत में ,,,पूछताछ जारीदेहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र का मामला।

सहसपुर थाना पुलिस ने होरावाला के एक रिसोर्ट में छापा मारकर की बड़ी कार्यवाई रंगेहाथ पकड़ा अवैध ऑनलाइन कैसिनो।
बताते चलें बुधवार देररात को सहसपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र के होरावाला स्थित एक रिसोर्ट में छापा मारकर बड़ी कार्यवाई की है।

पुलिस ने रंगेहाथ चलता हुआ एक ऑनलाइन कैसिनो पकड़ा देररात को रिसोर्ट में चल रही ऑनलाइन कैसिनो पार्टी छापेमारी में 2.50 लाख के कैसिनो कॉइन्स 1 लाख कैश पुलिस ने बरामद किया है।

मामले में पुलिस ने छापेमारी के दौरान 26 लोगो को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है। पुलिस ने अवैध कैसिनो संबंधी सभी उपकरणों को अपने कब्जे में लिया है। मामले में जुआ अधिनियम में कार्यवाई की गई।

related posts

Leave a Comment

Share