Home » उत्तराखंड में PRD जवानों को साल में 300 दिन मिलेगा रोजगार, सरकारी विभागों में होगी एंट्री।

उत्तराखंड में PRD जवानों को साल में 300 दिन मिलेगा रोजगार, सरकारी विभागों में होगी एंट्री।

by admin

उत्तराखंड में PRD जवानों को साल में 300 दिन मिलेगा रोजगार, सरकारी विभागों में होगी एंट्री….

देहरादून- उत्तराखंड में पीआरडी जवानों के लिए अच्छी खबर है कि 9000 पीआरडी जवानों को साल में 300 दिन का रोजगार दिए जाने को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने एक्ट में संशोधन के निर्देश दिए हैं खेल एवं युवा कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने कहा है कि अब सरकारी विभागों में भी पीआरडी के माध्यम से कर्मचारियों को दक्ष कर तैनाती की जा सकेगी।

उत्तराखंड में अब तक पीआरडी के माध्यम से युवाओं को केवल होमगार्ड ड्यूटी के लिए भेजा जाता रहा है अन्य विभागों में भी उनकी इसी पद पर तैनाती होती रही है लेकिन अब उपनल की तर्ज पर प्रांतीय रक्षक दल भी अलग-अलग विभागों में कर्मचारियों को दक्ष कर उनकी तैनाती कर सकेगा, पीआरडी से फायर वाचर आपदा प्रबंधन क्लर्क सहित अन्य कर्मचारियों की तैनाती हो सकेगी इसके लिए विभाग की ओर से संभावनाएं तलाशी जा रही है।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को एक्ट में आवश्यक संशोधन का प्रस्ताव करने के निर्देश भी दिए हैं। मंत्री रेखा के मुताबिक विभिन्न विभागों में पिछले काफी समय से खाली चले आ रहे कर्मचारियों के पदों को भी PRD के माध्यम से दक्ष कर्मचारी मिल सकेंगे।

related posts

Leave a Comment

Share