Home » उत्तराखंड में अब खबर टिहरी से आ रही है, यहां कौडियाला में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।

उत्तराखंड में अब खबर टिहरी से आ रही है, यहां कौडियाला में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।

by admin

उत्तराखंड में अब खबर टिहरी से आ रही है, यहां कौडियाला में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है…..

टिहरी : पहाड़ पर दर्दनाक हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बड़े हादसे की खबर टिहरी से आ रही है। The news is coming from Tehri. Bus has crashed here in Kaudiyala यहां कौडियाला में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।बस में कई यात्री सवार थे। हादसे से मौके पर चीख- पुकार मच गई। कई लोग घायल हो गए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा एनएच-58 कौडियाला के समीप हुआ है। बताया जा रहा है कि एक बस ब्रेक फेल होने के कारण साइड पहाड़ी पर टकरा गई।

बताया जा रहा है कि हादसे में 5 से 6 यात्री घायल हुए हैं। इस हादसे में 5-6 यात्री चोटिल हुए हैं। घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया है।

related posts

Leave a Comment

Share