Home » उत्तराखंड में अब मौसम विभाग ने कहा भीषण गर्मी के बीच इन जिलों में मिल सकती हैं राहत।

उत्तराखंड में अब मौसम विभाग ने कहा भीषण गर्मी के बीच इन जिलों में मिल सकती हैं राहत।

by admin

उत्तराखंड में अब मौसम विभाग ने कहा भीषण गर्मी के बीच इन जिलों में मिल सकती हैं राहत….

देहरादून : पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में इस बार भीषण गर्मी के आसार नजर आ रहे हैं अप्रैल के दूसरे सप्ताह में ही गर्मी चरम पर है सामान्य से तापमान इस बार 4 से 7 डिग्री सेल्सियस ऊपर चल रहा है अगले 3 दिनों तक राज्य में तापमान में फिर से वृद्धि होने के आसार जताए गए हैं।

लेकिन 13 जनवरी को मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में राहत की बूंदें पड़ने की उम्मीद है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। मैदानी इलाकों में जहां अगले 2 दिन में 38 से 40 डिग्री तक तापमान जाने का अनुमान है, तो वही पहाड़ों में 2000 मीटर से ऊपर वाले इलाकों में 28 से 30 डिग्री तक तापमान पहुंचेगा।

पहाड़ों में होने वाले तापमान बेदी जंगलों की आग की घटनाओं में और इजाफा करेंगे और तापमान और बढ़ेगा फिलहाल मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों में गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि 11 और 12 अप्रैल को सभी पर्वतीय जिलों में रेड अलर्ट जारी रहेगा यह माना जा रहा है। कि 12 अप्रैल की रात से पश्चिमी हिमालय रीजन में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी रहेगा जिससे बरसात की संभावना है।

related posts

Leave a Comment

Share
https://cisaej.jalisco.gob.mx/bandar/slot/ http://www.kai-ryokan.jp/ https://tecnojuliaca.edu.pe/vendor/ http://abc.dev.lalamove.com/ https://mul.edu.pk/slot/ https://boostpackagings.com/wp-content/ http://tccw.ch.sharif.edu/wp-content/ https://uninter.edu.mx/slot-gacor/ http://www.cysh.khc.edu.tw/slot-gacor/ http://www.cysh.khc.edu.tw/bandar-togel/ http://www.cysh.khc.edu.tw/slot-online/ https://fundec.rj.gov.br/css/ https://demo.essentialplugin.com/slot/ http://nurse.rsu.ac.th/welcome/ http://www.unva.edu/bandar_togel/ https://suporte.canoas.ifrs.edu.br/bandar-terpercaya/ https://suporte.canoas.ifrs.edu.br/slot-online/ https://suporte.canoas.ifrs.edu.br/slot-gacor/ https://suporte.canoas.ifrs.edu.br/pics/ https://melkite.org/bandar-togel-terpercaya/ https://melkite.org/wp-includes/ https://melkite.org/assets/ https://municipalidadmelipeuco.cl/wp-content/uploads/ https://conduciendo.com/wp-content/slot-gacor/ https://www.aeblh.org/images/ https://www.aeblh.org/media/ https://www.aeblh.org/logs/ http://cpna2017.web.auth.gr/media/ http://cpna2017.web.auth.gr/includes/ http://cpna2017.web.auth.gr/images/ http://cpna2017.web.auth.gr/