Home » उत्तराखंड में हरीश रावत ने जोत सिंह बिष्ट का इस्तीफा किया नामंजूर, लेकिन जोत सिंह ने तो आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली।

उत्तराखंड में हरीश रावत ने जोत सिंह बिष्ट का इस्तीफा किया नामंजूर, लेकिन जोत सिंह ने तो आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली।

by admin

उत्तराखंड में हरीश रावत ने जोत सिंह बिष्ट का इस्तीफा किया नामंजूर, लेकिन जोत सिंह ने तो आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली….

देहरादून : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट ने उत्तराखंड कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत सीधे तौर पर उनके इस्तीफे को नामंजूर करते हुए नजर आ रहे हैं हरीश रावत ने कहा कि।

जोत सिंह बिष्ट एक मूर्धन्य, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता हैं और कांग्रेस रूपी पार्टी की कृषार्णी मतलब बहुत काम करने वाली ब्वारी हैं। उन्होंने जो उद्वेग व्यक्त किया है, हम उसको समझेंगे और उनकी भावना के अनुरूप आवश्यक सुधार भी करेंगे। मैं उम्र में शायद उनसे बड़ा नहीं हूं, हम उम्र में अगल-बगल होंगे।

मगर उन्होंने हमेशा मुझे आदर दिया है। उन्होंने जो त्यागपत्र देने जैसी बातें कही हैं उसको मैं पूरी तरीके से नामंजूर कर रहा हूं और जोत सिंह जी से आग्रह करना चाहता हूं कि, उन्होंने मुझको यह अधिकार दिया है कि मैं उनकी कही हुई बात को स्वीकार्य-अस्वीकार्य कर सकूं तो हम उसको पूरी तरीके से अस्वीकार्य कर रहे हैं और वो अपने त्यागपत्र संबंधी ट्वीट को वापस लें।

हालांकि हरीश रावत भले ही उनके इस्तीफे को नामंजूर कर रहे हो लेकिन जोत सिंह बिष्ट ने आज अपने बेटे के साथ आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा कि पिछले 40 वर्षों से कांग्रेस संगठन में महत्वपूर्ण पदों पर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं 2022 विस चुनावों में धनौल्टी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे श्री जोत सिंह बिष्ट जी का आम आदमी पार्टी परिवार में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन ।

संगठन को लेकर आपकी गहरी समझ और जनता के बीच आपकी मजबूत पैठ से निश्चित तौर पर आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलने जा रही है।

related posts

Leave a Comment

Share