Home » उत्तराखंड में हरीश रावत ने हरीश धामी की नाराजगी को लेकर दिया सबसे बड़ा बयान, कही ये बात।

उत्तराखंड में हरीश रावत ने हरीश धामी की नाराजगी को लेकर दिया सबसे बड़ा बयान, कही ये बात।

by admin

उत्तराखंड में हरीश रावत ने हरीश धामी की नाराजगी को लेकर दिया सबसे बड़ा बयान, कही ये बात….

देहरादून : उत्तराखंड कांग्रेस से आज की सबसे बड़ी खबर हरीश धामी की नाराजगी पर हरीश रावत का सबसे बड़ा बयान हरीश रावत ने साफ तौर पर कहा कि अब किसी की कोई नाराजगी नहीं हैं सभी को मना लिया गया है और अगर कोई अभी भी नाराज हैं तो मना लिया जाएगा वही हरीश धामी को लेकर हरीश रावत ने साफ कहा की हरीश धामी मेरे बेटे जैसा हैं और जब तक मैं जिन्दा हूँ वो कोई गलत कदम नहीं उठाएगा।

आपको बता दें की हरीश धामी पिछले काफ़ी समय से नाराजगी जता रहें थे और उनके कई बयान कई पार्टी पर हीं सवाल खड़े कर रहे हैं।

related posts

Leave a Comment

Share