Home » उत्तराखंड में सीएम पुष्कर धामी का साफ सफाई को लेकर बड़ा संदेश, यहाँ खुद झाड़ू लेकर सफाई करते दिखे सीएम, कही बड़ी बात।

उत्तराखंड में सीएम पुष्कर धामी का साफ सफाई को लेकर बड़ा संदेश, यहाँ खुद झाड़ू लेकर सफाई करते दिखे सीएम, कही बड़ी बात।

by admin

उत्तराखंड में सीएम पुष्कर धामी का साफ सफाई को लेकर बड़ा संदेश, यहाँ खुद झाड़ू लेकर सफाई करते दिखे सीएम, कही बड़ी बात….

देहरादून: नगर निगम द्वारा राजधानी देहरादून में आज क्लीन सिटी ग्रीन सिटी यही है मेरा ड्रीम सिटी नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने खुद सफाई की और दुसरो को भी अपने आसपास सफाई रखने की अपील की।

उन्होंने यहां आए सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार का सपना है की राजधानी देहरादून को ग्रीन और क्लीन बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सबको हफ्ते में 2 घंटे का समय जरुर निकालना चाहिए और यह हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने यहां आए सभी युवाओं को भी संदेश देकर कहा कि सभी युवाओं को मिलजुल कर राजधानी को स्वच्छ बनाने के लिए अपना भरसक प्रयास करते हुए अपने एम पर फोकस करना चाहिए।

related posts

Leave a Comment

Share