हरिद्वार: आवासीय इलाकों में हाथियों की धमक, कॉलोनी के रास्तों में नजर आया झुंड, देखें-VIDEO

हरिद्वार: आवासीय इलाकों में हाथियों की धमक, कॉलोनी के रास्तों में नजर आया झुंड, देखें-VIDEO

हरिद्वार: शहर में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसकी वजह से पूरे इलके में हड़कंप मचा हुआ है. ये हाथियों की फौज जंगलों को छोड़कर अब आवासीय इलाकों का रुख कर रहे हैं. इसी कड़ी में ये कल देर रात जगजीतपुर क्षेत्र की एक कॉलोनी में जा पहुंचे. गजराज का झुंड अपने कॉलोनी में देखकर वहां रहने वालों की आंखे चौधियां गई.

जगजीतपुर क्षेत्र के महर्षि विद्या मंदिर के पास एक कॉलोनी में देर शाम हाथिया का झुंड आने से अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, हाथियों के झुंड ने किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया है. लेकिन, इसे वन विभाग की लापरवाही मानी जा रही है. अब कॉलोनी वासियों में उनके खिलाफ आक्रोश देखने मिल रहा है.

आप भी वीडियो में देखिये कैसे ये हाथियों का झुंड जंगलों को छोड़कर शहरी इलाकों में आ धमका-

The post हरिद्वार: आवासीय इलाकों में हाथियों की धमक, कॉलोनी के रास्तों में नजर आया झुंड, देखें-VIDEO first appeared on Humara Uttarakhand.

    Post Comment

    Share