Home » उत्तराखंड के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, 12 दिन निरस्त रहेगी योगनगरी-हावड़ा एक्सप्रेस।

उत्तराखंड के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, 12 दिन निरस्त रहेगी योगनगरी-हावड़ा एक्सप्रेस।

by admin

उत्तराखंड के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, 12 दिन निरस्त रहेगी योगनगरी-हावड़ा एक्सप्रेस….

दिल्ली: लखनऊ मंडल में खेतासराय, मेहरावां तथा महगांवा स्टेशन के मध्य रेल लाइन के दोहरीकरण के कार्य के कारण ऋषिकेश से हावड़ा के मध्य चलने वाली वाली हावड़ा एक्सप्रेस 12 दिन तक रद रहेगी। लखनऊ मंडल में खेतासराय, मेहरावां तथा महगांवा स्टेशन के मध्य (बाराबंकी–अयोध्या कैंट–अकबरपुर–जफराबाद रेलखंड) में 24 जून से 3 जुलाई तक रेल लाइन दोहरीकरण के लिए मेगा ब्लाक लिया गया है।

इसके चलते इस रूट की करीब एक दर्जन रेल सेवाएं प्रभवित हो रही हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि इस मेगा ब्लाक के चलते ऋषिकेश व हावड़ा के बीच संचालित होने वाली हावाड़ा एक्सप्रेस भी प्रभावित रहेगी।

related posts

Leave a Comment

Share