उत्तराखंड: MDDA के उपाध्यक्ष बने IAS बंशीधर तिवारी, कहा- अवैध निर्माण पर करेंगे सख्त कार्रवाई

उत्तराखंड: MDDA के उपाध्यक्ष बने IAS बंशीधर तिवारी, कहा- अवैध निर्माण पर करेंगे सख्त कार्रवाई

देहरादून: धामी सरकार ने सात आईएएस और छह पीसीएस सहित 14 अफसरों के विभागों में बदलाव किया है. जिसके अंतर्गत आईएएस बंशीधर तिवारी ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के नए उपाध्यक्ष के रूप में अपना कामकाज संभाल लिया है. बंशीधर तिवारी पूर्व में एमडीडीए के सचिव के रूप में कार्यकर चुके हैं.

एमडीडीए के उपाध्यक्ष का चार्ज संभालने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं पर भी प्रकाश डाला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण पर प्रभावी तरीके से रोकथाम करना, मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया के निस्तारण में तेजी लाना और कंपाउंडिंग के मैप यहां पेंडिंग हैं उसके लिए वार्ड, मोहल्ले और सेक्टर में जाकर हर महीने मौखिक निरीक्षण करके उसका निस्तारण करेंगे. इसके अलावा उन्होंने अपनी कई अन्य प्राथमिकताओं के बारे में भी बताया.

आपको बता दें कि विगत दिवस शासन ने सात आईएएस और छह पीसीएस समेत 14 अफसरों के विभागों में बदलाव किए है. इस दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बंशीधर तिवारी को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) का उपाध्यक्ष बनाया गया है.

The post उत्तराखंड: MDDA के उपाध्यक्ष बने IAS बंशीधर तिवारी, कहा- अवैध निर्माण पर करेंगे सख्त कार्रवाई first appeared on Humara Uttarakhand.

    Post Comment

    Share