Home » उत्तराखंड में यहाँ संतो ने देखी The kashmir files फ़िल्म लगाए भारत माता की जय के नारे।

उत्तराखंड में यहाँ संतो ने देखी The kashmir files फ़िल्म लगाए भारत माता की जय के नारे।

by admin

उत्तराखंड में यहाँ संतो ने देखी The kashmir files फ़िल्म लगाए भारत माता की जय के नारे….

हरिद्वार : कश्मीरी हिंदुओं के मुद्दे पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल इन दिनों खासी चर्चा में है। हरिद्वार में साधु संतों ने सिनेमा हॉल पहुंचकर फिल्म देखी। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी की अगुवाई में फिल्म देखने पहुंचे साधु संतों ने फिल्म की काफी तारीफ की और भारत माता की जय के नारे लगाए।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि सच्चाई है और हिंदुओं के एकजुट हो जाने के लिए एक चेतावनी भी है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने कई घटनाओं पर पर्दा डाला है इसी तरह उत्तराखंड राज्य निर्माण के आंदोलन के दौरान हुए रामपुर तिराहा कांड पर भी फिल्म बननी चाहिए। तभी सच्चाई लोगों के सामने आयेगी।

related posts

Leave a Comment

Share