Home » उत्तराखंड में यहाँ सीएम पुष्कर सिंह धामी ​सड़क पर उतरकर भुट्टे के मजे लेने लगे देखिए वीडियो।

उत्तराखंड में यहाँ सीएम पुष्कर सिंह धामी ​सड़क पर उतरकर भुट्टे के मजे लेने लगे देखिए वीडियो।

by admin

उत्तराखंड में यहाँ सीएम पुष्कर सिंह धामी सड़क पर उतरकर भुट्टे के मजे लेने लगे देखिए वीडियो….

खटीमा : राधा स्वामी सत्संग में बने हेलीपैड से अपने निजी आवास नगला तराई जाते वक्त पीलीभीत रोड पर मा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मनीष कश्यप के ठेले पर रुककर भुट्टे का आनंद लिया।

धामी ने कहा कि भुट्टा पोष्टिक तत्वों से भरपूर होने व स्वादिष्ट होने के कारण जनता और पर्यटकों के बीच मे काफी लोकप्रिय खाद्य वस्तु बन चुका है। जहाँ एक ओर भुट्टा खाने वाले व्यक्ति को पौस्टिक तत्वों की आपूर्ति होती है, वहीं दूसरी ओर ये किसानों व बेचने वालों की आय का जरिया भी बन रहा है। उन्होंने राज्य में आने वाले पर्यटक भी एक बारभुट्टे का आनंद जरूर लें।

related posts

Leave a Comment

Share