Home » उत्तराखंड में केदारनाथ हेली टिकट के नाम पर जमकर वसूली, अब तक पांच लोगो के खिलाफ बड़ी पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

उत्तराखंड में केदारनाथ हेली टिकट के नाम पर जमकर वसूली, अब तक पांच लोगो के खिलाफ बड़ी पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

by admin

उत्तराखंड में केदारनाथ हेली टिकट के नाम पर जमकर वसूली, अब तक पांच लोगो के खिलाफ बड़ी पुलिस की बड़ी कार्यवाही…..

देहरादून: केदारनाथ धाम की यात्रा अब हवाई सफर के जरिये बेहद आसान हुई है, लेकिन कई सख्स ऐसे भी है जो ब्लैक टिकटिंग और फर्जी वेबसाइड के जरिये गाड़ी कमाई करना चाहते है। रुद्रप्रयाग पुलिस ने जब इसकी जाँच शुरू की तो अब तक पांच लोगो गिरफ्त मे आ चुके है, जिसमे एक मामला मे एसटीएफ कार्यवाही कर रही है।

आपको बात दे की वर्तमान समय में केदारनाथ धाम यात्रा सड़क मार्ग से तकरीबन 16 किमी की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है। इस दूरी को काफी हद तक आसान बनाया है हैलीकॉप्टर सेवाओं ने। जहां अब कुछ मिनटों में ही गुप्तकाशी और फाटा से हैलीकॉप्टर सेवाओं के माध्यम से श्री केदारनाथ धाम तक पहुंचा जा सकता है।

वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो घर बैठे लोगों की गाढ़ी कमाई पर चूना लगा दे रहे हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कुछ लोगों द्वारा फर्जी हैली सर्विस सम्बन्धी वेबसाइट बनाकर चूना लगाया जा रहा है तो किसी के द्वारा झूठा आश्वासन देकर पैसे लिये जा रहे हैं, परन्तु टिकट उपलब्ध नहीं करायी जा रही है।

जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने श्री केदारनाथ धाम में हैलीकॉप्टर टिकटों की ठगी करने से सम्बन्धित शिकायतों पर कुल 05 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। जिनमे। चार मामलो मे पुलिस की कार्यवाही जारी है और एक मामला एसटीएफ के पास। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा की केदारनाथ यात्रा हेतु टिकट दिलाये जाने के सम्बन्ध में किसी भी एजेन्ट या व्यक्ति या फर्जी वेबसाइट के झांसे में बिल्कुल भी न आयें।

उत्तराखण्ड राज्य में चारधाम हेतु हैली सेवाओं के संचालन हेतु केवल गढ़वाल मण्डल विकास निगम को अधिकृत किया गया है, जिसकी वेबसाइट से कोई भी टिकट बुकिंग कर सकता है। उन्होंने कहा की ऐसे लोगो किसी भी कीमत पर छोड़ा नही जायेगा जो यात्रियो को लूटने का काम करेगा।

related posts

Leave a Comment

Share
https://cisaej.jalisco.gob.mx/bandar/slot/ http://www.kai-ryokan.jp/ https://tecnojuliaca.edu.pe/vendor/ http://abc.dev.lalamove.com/ https://mul.edu.pk/slot/ https://boostpackagings.com/wp-content/ http://tccw.ch.sharif.edu/wp-content/ https://uninter.edu.mx/slot-gacor/ http://www.cysh.khc.edu.tw/slot-gacor/ http://www.cysh.khc.edu.tw/bandar-togel/ http://www.cysh.khc.edu.tw/slot-online/ https://fundec.rj.gov.br/css/ https://demo.essentialplugin.com/slot/ http://nurse.rsu.ac.th/welcome/ http://www.unva.edu/bandar_togel/ https://suporte.canoas.ifrs.edu.br/bandar-terpercaya/ https://suporte.canoas.ifrs.edu.br/slot-online/ https://suporte.canoas.ifrs.edu.br/slot-gacor/ https://suporte.canoas.ifrs.edu.br/pics/ https://melkite.org/bandar-togel-terpercaya/ https://melkite.org/wp-includes/ https://melkite.org/assets/ https://municipalidadmelipeuco.cl/wp-content/uploads/ https://conduciendo.com/wp-content/slot-gacor/ https://www.aeblh.org/images/ https://www.aeblh.org/media/ https://www.aeblh.org/logs/ http://cpna2017.web.auth.gr/media/ http://cpna2017.web.auth.gr/includes/ http://cpna2017.web.auth.gr/images/ http://cpna2017.web.auth.gr/