रामनगर: बस और बाइक की जबरदस्त टक्कर ने ले ली पैरा कमांडो की जान, परिवार में पसरा मातम

रामनगर: बस और बाइक की जबरदस्त टक्कर ने ले ली पैरा कमांडो की जान, परिवार में पसरा मातम

रामनगर: रामनगर में शुक्रवार को एक स्कूल बस और बाइक की जोदरार भिड़ंत में सेना के जवान की मौत हो गई. जवान परिवार में शादी के लिए छुट्टी पर घर आया हुआ था. पैरा कमांडो की दर्दनाक मौत के बाद पूरे परिवार में मातम फैला हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना शुक्रवार सुबह करनपुर इंटर कॉलेज के पास की है. जहां 23 वर्षीय हिमांशु मेहरा पुत्र त्रिलोक सिंह मेहरा ग्राम कानियां से बाइक में अपने घर जा रहा था. इस दौरान तेज गति से आती बस ने बाइक पर टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक (पैरा कमांडो) उछलकर खंभे से जा टकराया.

इसके बाद आस-पास के लोगों ने जवान को रामनगर अस्पताल में दाखिल कराया. लेकिन, उसकी हालत इतनी गंभीर थी कि उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद फौजी के परिजनों में मातम पसरा हुआ है. वहीं शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

आपको बता दें कि मृतक हिमाचल के पैरा कमांडो के पद पर तैनात था. इन वह परिवार में एक शादी के समारोह में संम्मलित होने के लिए छुट्टी पर घर आया हुआ था.

    Post Comment

    Share