हरिद्वार: अब धार्मिक संगठनों के हाथ में होगी गंगा घाटों की सफाई की बागडोर, नगर निगम ने दिए ये आदेश
हरिद्वार: शहर के गंगा घाटों की सफाई व्यवस्था की बागडोर अब धार्मिक संगठनों के हाथ में दे दी गई है. सफाई कंपनियों से समझौता खत्म होने के बाद अब नगर निगम ने धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं को गंगा घाटों को गोद लेने का प्रस्ताव दिया है.
अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग में कई संस्थाओं ने गंगा घाटों की सफाई कराने के लिए रुचि भी ली है. जल्दी ही घाटों को गोद लेकर संस्थाएं उनकी सफाई व्यवस्था संभालेंगी.
बता दें कि हरिद्वार में हर की पौड़ी हरिद्वार की सभी व्यवस्थाएं श्री गंगा सभा संस्था करती है. उसके अलावा दूसरे गंगा घाटों की सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम की है.
Post Comment