राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर तेज कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सत्याग्रह, हरक सिंह रावत सहित बहु की हुई गिरफ्तारी

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर तेज कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सत्याग्रह, हरक सिंह रावत सहित बहु की हुई गिरफ्तारी

हरिद्वार: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द पर विरोधकर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मुसीबतें और बढ़ गई हैं. इस मामले पर लगातार प्रदर्शन कर रहे राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता करक सिंह रावत और उनकी बहू अनुकृति देसाई रावत को पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी से पहले कांग्रेस नेता और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई थी.

दरअसल राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में हरिद्वार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में कल यानी रविवार को उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरक सिंह रावत भी प्रदर्शन को समर्थन देने हरिद्वार पहुंचे थे. इस दौरान हरक सिंह रावत के साथ उनकी बहू अनुकृति देसाई रावत भी मौजूद थी. पहले से ही मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे हरक सिंह रावत और अनुकृति देसाई रावत को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी से पहले पुलिसकर्मियों और हरक सिंह रावत के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई थी.

लोकतंत्र की हत्या के लगे आरोप

इस दौरान हरक सिंह रावत ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करके केंद्र सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है. सरकार लगातार जनता की आवाज उठाने वाले विपक्ष की आवाज को दबा रही है और बौखलाहट में ही राहुल गांधी को दो साल की सजा और उनकी लोकसभा सदस्यता को रद्द किया गया है.

हरक सिंह रावत की बहु ने दी चेतावनी

अनुकृति देसाई रावत ने चेतावनी देते हुए कहा कि लोकतंत्र की आवाज को दबाने नहीं दिया जाएगा। राहुल गांधी के समर्थन में एक-एक कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगा और जब तक राहुल गांधी की सदस्यता बहाल नहीं हो जाती तब तक उनका यह विरोध जारी रहेगा।

The post राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर तेज कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सत्याग्रह, हरक सिंह रावत सहित बहु की हुई गिरफ्तारी first appeared on Humara Uttarakhand.

    Post Comment

    Share