इस शहर में खत्म नहीं हो रही गुलदार की दहशत, 10 साल की बच्ची सहित दो पर किया जानलेवा हमला

इस शहर में खत्म नहीं हो रही गुलदार की दहशत, 10 साल की बच्ची सहित दो पर किया जानलेवा हमला

पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी शहर में गुलदार की दहशत लगातार बढ़ती जा रही है. इस तरफ घर के गेट पर खड़ी 10 साल की बच्ची गुलदार के हमले का शिकार हुई है. वहीं दूसरी ओर घर के आंगन में आराम कर रहे एक आदमी पर गुलदार ने हमला किया. इस शहर में गुलदार के एक नहीं बल्की दो-दो हमले के बाद वन विभाग भी अलर्ट मोड़ पर आ गया है.

बच्ची सहित गुलदार ने किए दो हमले

पौड़ी जिले के गडोली और तमलाग क्षेत्र में गुलदार के हमलावर होने पर वन विभाग ने अब दोनों क्षेत्रों में अपनी गस्त बढा दी है. यहां गडोली क्षेत्र में बीती रात एक 10 साल की बच्ची पर गुलदार ने हमला कर उसे घायल कर दिया. वहीं इसी तरह से तमलाग गांव में भी एक गुलदार ने 40 साल व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर दिया.

गुलदार के हलमें में हुए दोनें घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं गुलदार के अलग-अलग हमलो के बाद वन विभाग ने दो क्षेत्रो में रात्रि गस्त शुरू कर दी है. जिससे गुलदार की दहशत को कम किया जा सके.

इस हमले पर गढ़वाल डीएफओ ने बताया कि मानव वन्य जीव घटनाओं में निरंतर इजाफा हो रहा है. जिन इलाको में गुलदार की दहशत बढ़ रही है उन्हे हॉटस्पाट बनाने के निर्देश दिये गये हैं. जहां दहशत को कम करने के लिए वन विभाग की टीम लगातार गस्त कर जनता की सुरक्षा करेग. इसके लिए वन विभाग की टीम को अर्लट मोड पर रखने के निर्देश दिए गए हैं.

    Post Comment

    Share