Home » अच्छी खबर: अब नयार घाटी में भी पर्यटन उठापाएंगे पैराग्लाइडिंग के मजे, कैबिनेट मंत्री ने किया ऐलान

अच्छी खबर: अब नयार घाटी में भी पर्यटन उठापाएंगे पैराग्लाइडिंग के मजे, कैबिनेट मंत्री ने किया ऐलान

by admin

बिलखेत: पैराग्लाइडिंग के लिए नयार घाटी को हिमाचल प्रदेश के बीड़ बिलिंग की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. प्रदेश के पर्यटन, पंचायती राज, लोक निर्माण, सिंचाई, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को बिलखेत नयार घाटी में पैराग्लाइडिंग महोत्सव के उद्घाटन में यह बात कही.

बिलखेत नयार घाटी में पैराग्लाइडिंग की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि नयार घाटी को पैराग्लाइडिंग के लिए हिमाचल प्रदेश के बीड़ बिलिंग की तर्ज पर विकसित किया जाएगा.

महाराज ने बैलून में बैठकर पैराग्लाइडिंग एडवेंचर स्पोर्ट्स का शुभारंभ करते हुए कहा कि शीघ्र ही क्षेत्र में फ्लाइंग सफारी का इंस्टिट्यूट खोला जाएगा. इससे स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण मिलने के साथ-साथ देश-विदेश से लोग यहां आकर पैराग्लाइडिंग का लुफ्त उठा सकेंगे.

उन्होंने कहा कि नयार घाटी में पैराग्लाइडिंग कैसे साहसिक खेलों की गतिविधियों से एक ओर जहां शीतकालीन टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा वहीं सुदूरवर्ती क्षेत्रों का विकास भी संभव हो पाएगा.

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, जिलाधिकारी आशीष चौहान, सुयश रावत, वेद प्रकाश वर्मा, जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल, ग्राम प्रधान सुमिता देवी, मैत्री प्रकाश, कार्यक्रम संयोजक, ठाकुर रतन सिंह असवाल, अजय रावत, अनिल बहुगुणा, मनोज नैथानी, विद्या दत्त नैथानी, दिवाकर, केशवानंद आर्य, कमलेश्वर प्रसाद एडवेंचर के एसीईओ अश्वनी पुंडीर सहित 18 पायलट शामिल थे.

The post अच्छी खबर: अब नयार घाटी में भी पर्यटन उठापाएंगे पैराग्लाइडिंग के मजे, कैबिनेट मंत्री ने किया ऐलान first appeared on Humara Uttarakhand.

related posts

Leave a Comment

Share