उत्तराखंड: जंगल से निकलकर हाईवे पर आ धमके गजराज, लोगों में दहशत का माहौल, देखें VIDEO-
हरिद्वार: शहर के नजीबाबाद हाईवे पर गाड़ियों के बदले हाथी देखने से लोगों के बीच हड़कंप मच गया. मंगलवार को हाईवे पर हाथी के आ धमकने से यहां का यातायात बाधित हो गया. बाद में हाथी के वापस जंगल में जाने के बाद जाम खुला.
दरअसल नजीबाबाद हाईवे पर आज जंगल से निकलकर एक हाथी हाईवे पर आ धमका. हाथी को सड़क पर देखकर लोगों के हाथपैर फूल गए. कुछ देर के लिए तो हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई.
हाईवे पर हाथी आगे-आगे और उसके पीछे-पीछे लोग चलने लगे. कुछ ही देर में हाथी जंगल की ओर वापस चला गया. इसके बाद लोगों ने चैन की सांस ली. वहीं हाथी के हाईवे पर आ जाने से किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ.
आपकों बता दें कि हरिद्वार हाईवे की सड़कों पर हाथियों का आना कोई बड़ी बात नहीं है. यहां आए दिन जंगल से भटक कर हाथियों का झुंड सड़कों पर आ जाता है. इससे यातायात काफी प्रभावित होता है.
Post Comment