G 20: मीटिंग के शहर को मिल रहे फायदे, जो सालों में नहीं हुआ वह काम होकर तैयार

G 20: मीटिंग के शहर को मिल रहे फायदे, जो सालों में नहीं हुआ वह काम होकर तैयार

लक्ष्मणझूला: उत्तराखंड के ऋषिकेश में होने वाले जी 20 की बैठक की तैयारियां जोर शोर से चल रही है. बैठक में 20 देशों के 200 प्रतिनिधि और 10 संस्थाओं के नुमाइंदे शिरकत करेंगे. इसको लेकर लक्ष्मणझूला नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी माधव अग्रवाल ने बताया कि लगभग सारे काम हो चुके हैं. सड़क, लाइट, शौचालय सभी की तैयारियां पूरी हो गई हैं.

जी 20 बजट को लेकर उन्होंने कहा कि अधिशासी अधिकारी माधव अग्रवाल ने कहा कि बहुत अच्छा काम हुआ है. अच्छी लाइटे लग गई हैं, रोड बिछ गई है. हैलीपैड बन गया है. उन्होंने कहा कि जो काम जी 20 के दौरान हो रहे हैं. शायद वे सालों में भी पूरे नहीं हो पाते.

20 देशों के 200 प्रतिनिधि जी 20 की बैठक में शामिल होंगे. तमाम प्रतिनिधि परमार्थ आश्रम पहुंचकर गंगा आरती में हिस्सा लेंगे और 28 मई को टिहरी जनपद के औणी गांव जाएंगे. इस बैठक के मद्देनजर 603 पोल लगने हैं. पोल लगाते वक्त भविष्य का भी ध्यान रखा गया है. अगले 20 सालों के लिए 20 फ्लैक्स लगाए जाएंगे.

    Post Comment

    Share