राहुल गांधी की सदस्या रद्द होने पर कांग्रेस कार्यकर्ता में आक्रोश, विपक्ष की आवाज दबाने के लगाए गंभीर आरोप
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर टिप्पणी करने के आरोप में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है. इसे लेकर देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोश में नजर आ रहे हैं. देहरादून कांग्रेस कार्यालय में भी कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से इस मामले के संदर्भ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इस कॉन्फ्रेंस में उनके द्वारा सरकार पर विपक्ष की आवाज को दबाने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
हरीश रावत का बयान
इस मामले में हरीश रावत का कहना है कि लोकतंत्र आज खतरे में नजर आ रहा है. चूंकि राहुल गांधी द्वारा की गई भारत जोड़ो यात्रा से सत्ता में बैठे लोग पूरी तरह से हिल कर रह गए हैं. इसलिए बेबुनियाद आरोपों के जरिए सत्ता का दुरुपयोग कर राहुल गांधी और कांग्रेस की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है.
राहुल गांधी पर सुनाए गए इस फैसले कि कांग्रेस कार्यकर्ता कड़ी निंदा करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही कांग्रेस का यह भी कहना है भाजपा बिना विपक्ष की सरकार बनाकर लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है. जिसके चलते कांग्रेस के नेताओं को लगातार टारगेट किया जा रहा है.
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी मोदी सरनेम टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने पर लोकसभा के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही सदस्या खत्म कर दी गई है. लोकसभा सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है.
The post राहुल गांधी की सदस्या रद्द होने पर कांग्रेस कार्यकर्ता में आक्रोश, विपक्ष की आवाज दबाने के लगाए गंभीर आरोप first appeared on Humara Uttarakhand.
Post Comment