जंगली पनवाड़ घास खाने से चार मासूमों की मौत, हरिद्वार सांसद ने कहा- जंगल के आसपास रहने वालों को भी लेनी चाहिए सीख
हरिद्वार: शहर के बुग्गावाला क्षेत्र में बहुत ही संवेदनशील घटना देखने को मिली है. यहां चार बच्चों ने खेल-खेल में जंगली पनवाड़ घास खा ली, जिससे उनकी मौत हो गई. यह हादसा उन परिजनों के लिए एक सबक बन गया है, जो अपने बच्चों पर ध्यान नहीं देते हैं. बच्चों की छोटी सी नादानी की वजह से उनकी जान चली गई.
जानकारी के अनुसार चारों बच्चे वन गुज्जर परिवार से हैं. ये बच्चों ने दो दिन जंगल में खेलते समय पनवाड़ घास तोड़कर खा ली थी, जिसमें तीन की पहले ही मौत हो गई. वहीं इनमें से चौथे बच्चे की मौत मंगलवार को हुई है. इस पूरे मामले में हरिद्वार पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने संवेदना व्यक्त की है.
हरिद्वार सांसद ने इस घटना पर कहा कि इस दुख की घड़ी में वो पीड़ित परिवार के साथ हैं. सांसद निशंक ने इसे दुर्भाग्यजनक घटना बताते हुए इसे सबक लेने की बात कही. उन्होंने बताया कि जंगल के आसपास रहने वाले लोगों को भी सीख लेनी चाहिए कि वो बच्चो पर विशेष तौर पर ध्यान दे.
Post Comment