विधानसभा में भर्ती का मामला: पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने लगाया सरकार पर बड़ा आरोप
देहरादून: उत्तराखंड पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने सरकार के खिलाफ बड़ा आरोप लगाया है. विधानसभा में भर्ती कर्मचारियों के मामले में उन्होंने बयान देते हुए कहा कि विधानसभा में भर्ती पैसा देकर दिया गया है. इसके लिए करीब 80 फीसदी लोगों द्वारा पैसे दिए गए थे.
हरक सिंह ने कहा कि नियुक्ति देने में दिया गया पैसा, पैसा भी गया और नौकरी भी गई. उन्होंने कहा कि यदि मामले की जांच हुई तो आधी भाजपा सरकार जेल में होगी.
बीजेपी सरकार के खिलाफ आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि नियुक्ति पाने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई, लेकिन नियुक्ति देने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई.
पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने प्रेमचंद अग्रवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि नैतिकता के आधार पर प्रेमचंद अग्रवाल को इस्तीफा देना चाहिए.
The post विधानसभा में भर्ती का मामला: पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने लगाया सरकार पर बड़ा आरोप first appeared on Humara Uttarakhand.
Post Comment