होली से पहले आबकारी टीम ने मारा छापा, अवैध शराब का मिला बड़ा जखीरा
देहरादून: अवैध शराब की धरपकड़ को लेकर ऋषिकेश की आबकारी टीम लगातार मुस्तैद बनी हुई है. इसी क्रम में बीते गुरुवार को टीम ने निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में नेहरू कॉलोनी में छापा मारकर विदेशी शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा. जिसमें कुल 23 पेटी अवैध शराब बरामद की गई.
बता दें कि बीते गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर ऋषिकेश आबकारी टीम ने नेहरू कॉलोनी स्थित रिंग रोड में आरोपी अक्षय कुमार पुत्र दिनेश कुमार के घर एवं दुकान में छापा मारा. इस दौरान टीम को उसके घर और दुकान से चंडीगढ़ प्लांट की अवैध विदेशी शराब बरामद हुई जिसमें करीब 251 बोतलें मिली.
इसके साथ ही टीम ने अवैध शराब की तस्करी में उपयोग होने वाली कार को भी सीज कर दी है. वहीं आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा रिचार्ज कर दिया है. बता दें कि होली पर्व के चलते आबकरी विभाग विशेष अभियान चला रहा है.
टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के साथ प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, रीना और प्रदीप दयाल शामिल रहे.
The post होली से पहले आबकारी टीम ने मारा छापा, अवैध शराब का मिला बड़ा जखीरा first appeared on Humara Uttarakhand.
Post Comment